निर्माण कार्य बंद करो वरना पानी के लिए तरस जाएगा बिलासपुर…’, अली खड्ड पेयजल योजना पर रोक को लेकर लोगों ने CM से लगाई गुहार
Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश के जिले बिलासपुर व सोलन की सीमा पर त्रिवेणी घाट में अली खड्ड से बनाई जा रही पेयजल योजना का यह मामला अब सीएम सुक्खू तक पहुंच गया है। लोगों की मांग है कि अगर पेयजल योजना के निर्माण कार्य को जारी रखा गया तो इससे क्षेत्र में जल का संकट खड़ा हो सकता है।
HIGHLIGHTS
- श्री नयना देवी जी के विधायक रणधीर शर्मा पहुंचे सीएम के पास
- बिलासपुर और सोलन के लोगों ने शुरू किया क्रमिक अनशन, बिलासपुर। जिला बिलासपुर व सोलन की सीमा पर त्रिवेणी घाट में अली खड्ड से बनाई जा रही पेयजल योजना का मामला मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंच गया है।प्रभावित क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने श्री नयनादेवी जी के विधायक रणधीर शर्मा के नेतृत्व में शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपां ज्ञापन में मांग की गई कि जल शक्ति विभाग अर्की मंडल ने बिलासपुर जिला के त्रिवेणी घाट में अली खड्ड पर बनाई जा रही उठाऊ पेयजल योजना के निर्माण कार्य को तुरंत रोक दिया जाए।
24 पेयजल और सात सिंचाई योजनाएं हो जाएंगी बंद
तर्क दिया है कि इस योजना के बनने से बिलासपुर जिला की 24 पेयजल और 7 सिंचाई योजनाएं बंद हो जाएंगी। जिससे नयनादेवी व सदर विधानसभा क्षेत्र की करीब 35 पंचायतें के लोगों को पेयजल व सिंचाई सुविधा से वंचित होना पड़ेगा। इतना ही नहीं इस पेयजल योजना के निर्माण से 15 घराटों का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। जिससे 15 परिवरों का स्वरोजगार भी समाप्त हो जाएगा।
योजना के निर्माण के लिए 10 लाख लीटर पानी उठाया जाएगा
ज्ञापन में कहा गया कि संबंधित योजना के निर्माण के बाद प्रतिदिन 10 लाख लीटर पानी उठाया जाएगा। सुझाव दिया है कि अर्की मंडल द्वारा बनाई जाने वाली इस योजना को तुरंत बंद किया जाए और अर्की मंडल के इन क्षेत्रों के लिए कोलडैम से पानी उठाकर एक बडी़ योजना बनाई जाए ताकि इस क्षेत्र के लोगों को भी पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध होता रहे।
संबंधित योजना का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद नयनादेवी विस क्षेत्र के प्रभावित पंचायतों के लोग पिछले 16 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं।चेतावनी दी गई है कि यदि ऐसा न किया गया तो जनता अपना आंदोलन और तेज करने से पीछे नहीं हटेगी।
विधायक रणधीर शर्मा ने कही ये बात
विधायक रणधीर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस योजना पर पुनर्विचार करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य प्रेम सिंह ठाकुर, घ्याल पंचायत प्रधान शेर सिंह, बाडनू दिगथली पंचायत प्रधान देश राज, छकोह पंचायत उप प्रधान हरि राम शर्मा, भाजपा अपर मंडल सचिव अशोक ठाकुर तथा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर भी उपस्थित रहे।