नेशनल गेम्स: सीएम धामी बने चित्रकार, दीवार पर पेंटिंग की
National Games: जब सीएम धामी कुछ पल के लिए बन गए चित्रकार, दीवार पर पेंटिंग की
हिंदी टीवी न्यूज़, हल्द्वानी Published by: Megha Jain Updated Thu, 06 Feb 2025
सीएम धामी ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचने से पहले हल्द्वानी स्मार्ट सिटी के तहत सड़कों के चौड़ीकरण का जायजा लिया। उन्होंने सड़कों के सौंदर्यीकरण के तहत कुमाऊंनी संस्कृति पर बनाए गए भित्ति चित्रों की सराहना की। साथ ही एक दीवार पर पेंटिंग की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचने से पहले हल्द्वानी स्मार्ट सिटी के तहत सड़कों के चौड़ीकरण का जायजा लिया। उन्होंने सड़कों के सौंदर्यीकरण के तहत कुमाऊंनी संस्कृति पर बनाए गए भित्ति चित्रों की सराहना की। इन्हें देखकर धामी में कुछ पल के लिए चित्रकार जाग उठा, उन्होंने एक दीवार पर पेंटिंग की।
हल्द्वानी भ्रमण पर पहुंचे सीएम धामी ने नैनीताल रोड पर काठगोदाम से नरीमन चौराहे तक पैदल चलकर सड़क का निरीक्षण किया। सड़क के दोनों ओर बनाए गए भित्तिचित्र व पेंटिंग को नजदीक से देखा।
डीएम वंदना ने सीएम को बताया कि जाम की स्थिति के स्थायी समाधान के लिए सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाते हुए सड़क को नौ से 24 मीटर चौड़ा किया गया है। साथ ही इस क्षेत्र का सौंदर्यीकरण कर दिया गया है।
डीएम ने आगे कहा कि इससे पर्यटक कुमाऊं की संस्कृति से लेकर पर्यटन, वाइल्डलाइफ, यहां के रहन-सहन से रूबरू हो सकेंगे।
निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दायित्वधारी डॉ. अनिल कुमार डब्बू, आयुक्त दीपक रावत, आईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, जिलाधिकारी वंदना, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा, नगर आयुक्त ऋचा सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।