‘पंजाब में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस’
Punjab Politics: ‘पंजाब में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस’, सुखजिंदर रंधावा बोले- AAP सरकार में कानून की हालत बद से बदतर
Punjab Politics I.N.D.I.A की बैठक मंगलवार को दिल्ली में होने जा रही है। मीटिंग से पहले जाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री व राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा है कि पंजाब में आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव कांग्रेस अपने दम पर लड़ेगी। उनका कहना है आप सरकार में अमन कानून की हालत बद से बदतर हो गई है।
HIGHLIGHTS
- रंधावा का कहना है आप सरकार में अमन कानून की हालत बद से बदतर हो गई है।
- पंजाब के लोग 2024 के चुनावों में आम आदमी पार्टी को सबक सिखाने की राह देख रहे है।
- रंधावा का बयान भी तब आया है जब मंगलवार को आईएनडीआईए की बैठक होने जा रही है।
चंडीगढ़। इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस (आईएनडीआईए) की मंगलवार को दिल्ली बैठक से पहले पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री व राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा है कि पंजाब में आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव कांग्रेस अपने दम पर लड़ेगी।
उनका कहना है आप सरकार में अमन कानून की हालत बद से बदतर हो गई है। नशा घर-घर में बिक रहा है, विकास कार्य बिल्कुल ठप्प होकर रह गए है और आप सरकार कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू किए गए विकास प्रोजैक्टों के उद्घाटन करके झूठी वाहवाही लूटी जा रही है।
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी भी हैं रंधावा
रंधावा का बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि सुखजिंदर रंधावा ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी भी है। रंधावा शुरू से ही आप के साथ समझौते के खिलाफ भी है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग 2024 के चुनावों में आम आदमी पार्टी को सबक सिखाने की राह देख रहे है।
इसलिए पंजाब भर में कांग्रेस के वर्कर व समस्त कैडर आम आदमी से मिलकर चुनाव लड़ने के सख्त खिलाफ है तथा कांग्रेस पार्टी अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ कर शानदार जीत प्राप्त करेगी।
मंगलवार को होगी आईएनडीआईए की बैठक
रंधावा का बयान भी तब आया है जब मंगलवार को आईएनडीआईए की बैठक होने जा रही है। जानकारी के अनुसार दिल्ली में होने वाली बैठक में आम आदमी पार्टी के कनवीनर अरविंद केजरीवाल शामिल हो सकते है। इससे पहले रंधावा ने स्पष्ट कर दिया है कि पंजाब के कांग्रेसी कार्यकर्ता व नेता आप के साथ किसी भी गठबंधन के खिलाफ है। रंधावा ने बयान देकर पार्टी हाईकमान को भी संकेत दे दिया है।