पंजाब में 28 दिसंबर को सरकारी छुट्टी का एलान

पंजाब में 28 दिसंबर को सरकारी छुट्टी का एलान, बलिदान दिवस पर बंद रहेंगे सभी स्कूल और दफ्तर; सरकार ने जारी किया नोटिस
पंजाब सरकार ने 28 दिसंबर को सरकारी छुट्टी का एलान किया है। इस संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसमें कहा गया है कि शहीदी सभा को मुख्य रखते हुए 28 दिसंबर 2023 को सार्वजनिक अवकाश रहेगा और सभी स्कूल सरकारी कार्यालय बोर्ड और कॉर्पोरेशन के कार्यालय आदि बंद रहेंगे। इससे पहले यह अवकाश आरक्षित छुट्टियों में शामिल थी।
HIGHLIGHTS
- आज एक अधिसूचना जारी करके सरकार ने इसे सरकारी छुट्टी में शामिल कर दिया।
- कल ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसी दिन मातमी धुन को बजाने का फैसला वापिस लिया था।
चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने 28 दिसंबर को छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की बलिदान दिवस पर अवकाश की घोषणा की है। इस संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसमें कहा गया है कि शहीदी सभा को मुख्य रखते हुए 28 दिसंबर 2023 को सार्वजनिक अवकाश रहेगा और सभी स्कूल, सरकारी कार्यालय, बोर्ड और कॉर्पोरेशन के कार्यालय आदि बंद रहेंगे।
पहले यह अवकाश आरक्षित छुट्टियों में थी शामिल
काबिले गौर है कि इससे पहले यह अवकाश उन 30 आरक्षित छुट्टियों में शामिल थी जो सरकारी कर्मचारी साल भर में केवल दो ही ले सकते हैं। लेकिन आज एक अधिसूचना जारी करके सरकार ने इसे सरकारी छुट्टी में शामिल कर दिया। अभी कल ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसी दिन मातमी धुन को बजाने का फैसला वापिस लिया था।
मुख्यमंत्री ने वापस लिया अपना फैसला
मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों ही घोषणा की थी कि छोटे साहिबजादों की शहादत को मुख्य रखते हुए सुबह दस बजे से दस बजकर दस मिनट तक यह धुन बजाई जाएगी और जो लोग जहां भी हों वहीं खड़ी होकर इसमें शामिल हों। लेकिन इंटरनेट मीडिया पर मुख्यमंत्री के इस फैसले का खुलकर विरोध हुआ और कहा गया कि शहादत पर मातमी धुन नहीं बजाई जाती, वह केवल मौत पर बजाई जाती है। इस पर विवाद बढ़ता देख मुख्यमंत्री ने यह फैसला वापिस ले लिया।