पठानकोट: बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर, तलाशी अभियान जारी

पठानकोट में बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई: घुसपैठ की साजिश नाकाम, एक पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर; तलाशी अभियान जारी
हिंदी टीवी न्यूज़, पठानकोट Published by: Megha Jain Updated Wed, 26 Feb 2025
पंजाब के पठानकोट में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बुधवार सुबह बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है। बीएसएफ के जवानों ने पठानकोट के अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि एक शख्स पठानकोट के रास्ते भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान बीएसएफ के जवानों ने उसे चेतावनी दी, लेकिन वह उसे नजरअंदाज करते हुए लगातार आगे बढ़ता रहा। ऐसे में खतरे को भांपते बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए को मार गिराया।
बीएसएफ के अनुसार, ’26 फरवरी की सुबह ताशपतन बॉर्डर पोस्ट पर जवानों ने सीमा के पार संदिग्ध गतिविधि देखी। वह भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। सतर्क जवानों ने उसे चेतावनी दी लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया और आगे बढ़ता रहा। ऐसे में खतरे को भांपते हुए बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए को मार गिराया। घुसपैठिए की पहचान और मकसद का पता लगाया जा रहा है। सतर्क बीएसएफ जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।’
बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि पाक रेंजर्स के समक्ष इस मुद्दे पर कड़ा विरोध दर्ज कराया जाएगा।