पांवटा: उत्तराखंड के हाथियों को भगाएंगी मधुमक्खियां, फसल हुई थी तबाह
![Hathi](https://www.hinditvnews.co.in/wp-content/uploads/2025/02/hathi.jpg)
Himachal News: पांवटा क्षेत्र से उत्तराखंड के हाथियों को भगाएंगी मधुमक्खियां, तबाह कर दी थी फसल; चली गई थी जान
हिंदी टीवी न्यूज़/संवाद, शिमला Published by: Megha Jain Updated Thu, 06 Feb 2025
जंगली हाथी आमतौर पर मधुमक्खियों और उनके छत्तों से दूर भागते हैं। इसलिए उत्तराखंड से पांवटा क्षेत्र में आने वाले उत्तराखंड के जंगली हाथियों को अब मधुमक्खियां भगाएंगी।
उत्तराखंड से पांवटा क्षेत्र में आने वाले उत्तराखंड के जंगली हाथियों को अब मधुमक्खियां भगाएंगी। मानव बस्तियों में जंगली हाथियों को रोकने का यह एक कारगर उपाय सुझाया गया है। केंद्र सरकार प्रोजेक्ट एलिफेंट के तहत इसके लिए निरंतर मदद जारी करेगी। इस परियोजना के तहत पिछले दिनों 40.52 करोड़ रुपये के बजट में भी कुछ धन नाहन और पांवटा वन मंडल में मधुमक्खी पालन पर भी खर्च करने को कहा गया है।
दरअसल जंगली हाथी आमतौर पर मधुमक्खियों और उनके छत्तों से दूर भागते हैं। इसलिए उनके आवागमन के रास्तों पर मधुमक्खी पालन करने को कहा गया है। इस संबंध में लोगों को जागरूक करने की भी जरूरत जताई गई है कि वह जंगली हाथियों से होने वाले नुकसान से कैसे बच सकते हैं। केंद्र सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के प्रोजेक्ट एलीफेंट के वैज्ञानिक डॉ. अजू मैथ्यू जॉर्ज ने इस संबंध में राज्य सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव वन को भी पत्र भेजा है। प्रोजेक्ट के इस बजट को कई अन्य कार्यों सहित मधुमक्खी पालन पर भी खर्च करने को कहा गया है।
हमले में चली गई थी जान
सिरमौर जिले में साल 2024 में गिरिपार की शिलाई तहसील के गांव क्यारी गुंडाह निवासी बकरी पालक तपेंद्र सिंह पर पानीवाला क्षेत्र में अचानक एक हाथी ने हमला कर दिया। उसे सिविल अस्पताल पांवटा ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया था।
जंगलोट में हाथियों ने तबाह कर दी थी फसल
पिछले वर्ष सिरमौर जिला के धारटीधार क्षेत्र की बाढथल मंधाना पंचायत के जंगलोट गांव में हाथियों की चहलकदमी से ग्रामीण दहशत में रहे। हाथियों ने यहां ग्रामीणों की मक्की की फसल भी तबाह कर दिया।