‘पार्टी की ऐसी हालत कर दी…’ प्रतिभा सिंह के बहाने बागी राजिंदर राणा का सीएम सुक्खू पर हमला
Himachal Lok Sabha Chunav: ‘पार्टी की ऐसी हालत कर दी…’ प्रतिभा सिंह के बहाने बागी राजिंदर राणा का सीएम सुक्खू पर हमला
शिमला. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के नेता लोकसभा चुनाव (Himachal Lok Sabha Chuvan-2024) लड़ने से किनारा कर रहे हैं. वहीं, अब बागी राजिंदर राणा ने इसी बात पर सीएम सुक्खू को घेरा है. दिल्ली में बीते दिनों से डटे राजिंदर राणा ने प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) के बहाने बागी रुख अपनाने को जस्टिफाई किया है. बता दें कि राणा सहित कांग्रेस के सभी छह बागी दिल्ली में डटे हुए हैं. इनके साथ निर्दलीय तीन विधायक (MLA) भी हैं.
सुजानपुर पूर्व विधायक राजिंदर राणा ने social मीडिया पर लिखा कि हिमाचल कांग्रेस जिसकी एक साल पहले बड़ी उम्मीदों के साथ 40+3 विधायकों की सरकार बनाने का जनमत जनता ने दिया था. उस पार्टी की ऐसी हालत कर दी है कि वर्तमान और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हिमाचल में लोकसभा का चुनाव सरकार की नाकामियों के कारण लड़ने से साफ-साफ मना कर रहे हैं.
इस से साफ हो गया है कि पार्टी अनुशासन के डर से कोई कार्यकर्ता, सरकार और मुख्यमंत्री की कारगुजारी पर प्रश्न उठाने की जहमत नहीं उठा रहा है. राणा ने लिखा कि इस से साफ हो गया है कि 9 विधायकों ने जो मुख्यमंत्री के पक्षपात और तानाशाही पूर्ण रवैए पर कदम उठाया है, वो उनका एक साहसिक और प्रदेशहित में उठाया गया कदम है. जिन्होंने अपनी विधानसभा सदस्यता तक कि परवाह ना करते हुए अन्याय और जनता विरोधी शासक के खिलाफ आवाज बुलंद की.