प्याज-टमाटर और लहसुन की कीमतों ने छुआ आसमान
हाय महंगाई! महंगा हुआ तड़का, प्याज-टमाटर और लहसुन की कीमतों ने छुआ आसमान; पंजाब की मंडियों में ये चल रहा दाम
Punjab News प्याज के साथ अब लहसुन और टमाटर छीलने पर भी लोगों के आंसू निकल रहे हैं। बात करें प्याज की तो उसने अर्धशतक और अदरक ने दोहरा शतक पूरा कर लिया है। प्याज रिटेल में 60 से 70 रुपये प्रति किलो बिक रहा है जबकि होलसेल मंडी में प्याज के भाव 50 रुपये से अधिक चल रहे हैं।
HIGHLIGHTS
- प्याज-टमाटर और लहसुन की कीमतों ने छुआ आसमान
- 60 रुपये प्रति किलो रिटेल में बिक रहा टमाटर
- 300 रुपये किलो तक बिक रहा है लहसुन
- 70 रूपये किलो तक पहुंची प्याज की कीमत
रनाला। Vegetables Price in Punjab: प्याज के साथ अब लहसुन और टमाटर छीलने पर भी लोगों के आंसू निकल रहे हैं। बात करें प्याज की तो उसने अर्धशतक और अदरक ने दोहरा शतक पूरा कर लिया है। प्याज रिटेल में 60 से 70 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जबकि होलसेल मंडी में प्याज के भाव 50 रुपये से अधिक चल रहे हैं।
60 रुपये प्रति किलो रिटेल में बिक रहा टमाटर
वहीं, टमाटर इन दिनों 60 रुपये प्रति किलो रिटेल में बिक रहा है, जबकि होलसेल में टमाटर 40 से 50 रुपये किलो तक बिक रहा है। इसके अलावा लहसुन भी रिटेल में 300 रुपये किलो मिल रहा है। सब्जियों के महंगा होने का कारण शादी के सीजन को भी माना जा रहा है।
बढ़े हुए हैं प्याज और टमाटर का दाम
इन दिनों शादियों का सीजन होने के कारण इनकी मांग बढ़ गई है, जिसके चलते इनके दामों में काफी उछाल आ रहा है। सब्जी मंडी एसोसिएशन बरनाला के प्रधान प्रदीप सिंगला ने बताया कि तीन चार दिन से प्याज व टमाटर के दाम बढ़े थे।
गृहणियों का बिगड़ा बजट
वहीं, गृहणियों का कहना है कि सब्जी के तड़के में रोजाना इस्तेमाल होने वाले प्याज, लहसून, अदरक व टमाटर के दाम बढ़ने के कारण हर घर का बजट बिगड़ चुका है और उनकी बचत भी कम हो रही है। पहले जहां आम गृहणियां घर के लिए एक किलो प्याज लेती थीं, वहीं अब आधा किलो में ही गुजारा करना पड़ रहा है।
- 300 रुपये किलो तक बिक रहा है लहसुन
- 70 रूपये किलो तक पहुंची प्याज की कीमत
- 60 रूपये किलो तक बिक रहा टमाटर
- नया प्याज आने पर कम होगा मंडी में भाव
सब्जी मंडी एसोसिएशन बरनाला के उप प्रधान उजिंदर सिंगला तित्तर ने बताया कि शादियों के सीजन में डिमांड अधिक होने के कारण लहसुन 300 रुपये और अदरक 200 रुपये किलो के भाव में बिक रहा हैं। प्याज थोक के भाव में 50 रुपये प्रति किलो तक के भाव में बिक रहा है। प्याज की नई फसल की आवक बढ़ने के साथ भी आगामी दिनों में भाव में गिरावट आ जाएगी।
सब्जियों के दाम प्रति किलो
- प्याज-50
- टमाटर-60
- मूली-20
- हरी मिर्च-40
- खीरा-40
- आलू-20
- गाजर-40
- मटर-40