प्रदेश में अब आरटीओ बनाएंगे अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस
प्रदेश में अब आरटीओ बनाएंगे अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस, विदेशों में गाड़ी चला रहे ड्राइवरों को राहत
परिवहन विभाग निदेशक ने सभी आरटीओ को जारी किए निर्देश
विदेश से ही लाइसेंस-परमिट रिन्यू करवाने की सुविधा
रिपोर्टर-शिमला
अतंरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए अब आपको परिवहन विभाग के डायरेक्टर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। आपके नजदीकी आरटीओ या एसडीएम कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बन जाएगा। यह विदेशों में नौकरी करने जा रहे और विदेशों में नौकरी कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। युवा आरटीओ व एसडीएम कार्यालय में ही ऑनलाइन व ऑफलाइन अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस व परमिट बना सकेंगे। इस संबंध में निदेशक परिवहन विभाग की ओर से सभी आरटीओ और एसडीएम को निर्देश जारी कर दिए है। प्रदेश सरकार विदेश जाने वाले युवाओं के लिए बड़ी राहत प्रदान करने जा रही है।
इससे पहले युवाओं को लाइसेंस बनाने के लिए प्रदेश भर से परिवहन निदेशालय शिमला आना पड़ता था और लाइसेंस बनाना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा को युवाओं को घर द्वारा और ऑनलाइन दोनों तरह से मिलेगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जल्द ही इस सुविधा को प्रदेश के हजारों युवाओं के लिए लांच करेंगे और यह सुविधा हर कर युवा तक पहुंचेगी। इसके लिए सरकार व परिवहन विभाग ने पूरी तैयार कर ली है। सरकार की इस नई सुविधा का लाभ उन युवाओं व अन्य लोगों को भी होगा जो कि पहले से ही विदेशों में नौकरी कर रहे है। विदेशों में नौकरी कर युवा विदेश ही बैठक कर लाइसेंस व परमिट को रिन्यू कर सकेंगे और विदेश से उसकी ऑरजनिल प्रिंट की कॉपी डाउनलोड कर प्रिंट करवा सकेंगे। परिवहन विभाग अधिकारियों के अनुसार विदेशों में ड्राइविंग लाइसेंस व परमिट की हार्ड कॉपी साथ चाहिए होती है ऐसे में वह इससे प्रिंट करवा सकेंंगे और उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करवाने विशेष रूप से हिमाचल नहीं आना होगा।