फोरलेन पर बनेंगी वैकल्पिक सुरंगें, कीरतपुर-मनाली रोड पर कैंचीमोड़
कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर वैकल्पिक सुरंगों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। पिछले दिनों फोरलेन परियोजना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर और उपायुक्त बिलासपुर के बीच एक अहम बैठक हुई है, जिसमें टी-2, टी-3 और टी-4 टनल की वैकल्पिक टनल निर्माण को लेकर चर्चा हुई है। जल्द ही डीपीआर तैयार कर केंद्र की स्वीकृति को भेजी जाएंगी। टी-1 टनल कैंचीमोड़-मैहला की वैकल्पिक टनल निर्माण की योजना पर काम जारी है। ऐसे में भविष्य की कार्ययोजना के मद्देनजर इन टनल को डबल करने की योजना को हरी झंडी मिलने के बाद काम शुरू होगा। उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि पिछले दिनों परियोजना निदेशक के साथ मीटिंग हुई है और तीन टनल को डबल करने के लिए चर्चा हुई है।
हली टनल मैहला में वैकल्पिक टनल का काम जारी है, जबकि इससे आगे तीन टनल को डबल करने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। जल्द ही डीपीआर तैयार कर मंजूरी के लिए एनएचएआई को भेजी जाएगी। उस ओर से अप्रूवल मिलने के बाद अगली कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। इन टनल का विजिट भी किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी जो टनल बनी हैं उन्हीं के माध्यम से वाहनों का आवागमन किया जा रहा है जबकि भविष्य में आने व जाने के लिए अलग अलग टनल होंगी।