Kangra News: बनेर के तेज बहाव में बहे जेई का नहीं लगा सुराग, तीन लोग सुरक्षित निकाले
कांगड़ा। कांगड़ा उपमंडल के अंतर्गत हार जलाड़ी-दौलतपुर पेयजल योजना को बहाल करने में जुटे जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता राजेश कुमार पांव फिसलने से बनेर खड्ड के तेज वहाब में बह गए। राजेश कुमार का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है, जबकि पंप हाउस में काम कर रहे ठेकेदार के दो कर्मियों और एक पंप ऑपरेटर को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया।
कनिष्ठ अभियंता राजेश कुमार सहोड़ा गांव का निवासी हैं और दौलतपुर सेक्शन में तैनात हैं। जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह कनिष्ठ अभियंता राजेश कुमार अपनी टीम के साथ बनेर खड्ड किनारे बने दौलतपुर पेयजल योजना के पंप हाउस में पहुंचे। भूस्खलन होने के चलते वहां पसरे मलबे में पांव फिसलने से राजेश कुमार बनेर खड्ड में गिर गए और पानी के तेज बहाव में बह गए, जबकि एक पंप ऑपरेटर और ठेकेदार के कर्मचारी जो वेल्डिंग करने के लिए गए थे वे फंस गए। बनेर खड्ड में पानी का बहाव तेज होने के चलते अभी तक राजेश कुमार का कोई सुराग नहीं लगा है।
विधायक पवन काजल, एसडीएम सोमिल गौतम और जल शक्ति विभाग के चीफ इंजीनियर सुरेश महाजन और एससी दीपक गर्ग भी घटनास्थल पर पहुंचे। घटना वीरवार सुबह लगभग 11 बजे की है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, उन्होंने रेस्क्यू कर पंप हाउस में फंसे ठेकेदार के दो कर्मचारियों को सुरक्षित निकाल लिया। विधायक पवन काजल ने बताया कि बनेर खड्ड में पानी का बहाव तेज होने के कारण एसडीआरएफ की दो टीमों को रेस्क्यू करने में दिक्कत हो रही है और अभी तक राजेश कुमार का कोई सुराग नहीं लगा है। एसडीएम सोमिल गौतम ने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग, दो एसडीआरएफ की टीमों के माध्यम से दौलतपुर संगम स्थल से लेकर बाथू खड्ड तक सर्च अभियान चलाया गया है। अभी पंप हाउस में फंसे दो कर्मचारियों को एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाला है। राजेश कुमार की तलाश सर्च जारी है।