बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुंबई पुलिस लेगी लॉरेंस की कस्टडी

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुंबई पुलिस लेगी लॉरेंस की कस्टडी; चंडीगढ़ में महाराष्ट्र सीएम ने मोदी से की बात
हिंदी टीवी न्यूज, चंडीगढ़ Published by: Megha Jain Updated Fri, 18 Oct 2024
महाराष्ट्र के एनसीपी नेता बाबा सिद्दिकी हत्या मामले में लॉरेंस बिश्नोई को मुंबई पुलिस अपनी कस्टडी में लेगी। चंडीगढ़ में इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ सिंदे ने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी मुंबई पुलिस ले सकती है। वीरवार को एनडीए सीएम काउंसिल की बैठक में पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्या को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा की है।
सूत्रों की मानें तो सीएम शिंदे ने सिद्दीकी की हत्या के बाद महाराष्ट्र की सियासी हलचल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है। अब इस हत्याकांड को धर्म से भी जोड़कर देखा जा रहा है। शिंदे ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से गुजरात के साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी मुंबई पुलिस को देने की मांग की है।
मुंबई पुलिस की ओर से भी गृह मंत्रालय को लॉरेंस की कस्टडी के लिए दूसरी बार पत्र भेजा गया है। हालांकि गृह मंत्रालय की ओर से लगाई गई धारा की वजह से लॉरेंस से फिलहाल गुजरात जेल में ही पूछताछ हो सकती है। बताया जा रहा है वीरवार देर शाम को मुंबई पुलिस की ओर से बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल आरोपी शिव कुमार गौतम और जीशान अख्तर का लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) भी जारी कर दिया गया है। देश के सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डाें और एजेंसियों को यह सर्कुलर जारी कर दिया गया है।
पंजाब के जालंधर के रहने वाले जीशान अख्तर का सिद्दीकी हत्याकांड में अहम रोल है, एजेंसियों को यह इनपुट मिला है कि जीशान लॉरेंस गैंग के नेटवर्क के जरिये देश छोड़ने की फिराक में है।
महाराष्ट्र चुनाव पर भी पीएम मोदी से हुई बात, जल्द दिल्ली में होगी मुलाकात
सूत्रों की मानें तो करीब तीन से चार मिनट तक हुई इस बातचीत में महाराष्ट्र चुनाव को लेकर भी सीएम शिंदे ने पीएम मोदी से बातचीत की। आने वाले कुछ दिन में शिंदे को पीएम ने दिल्ली बुलाया है। दिल्ली में महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव को लेकर पार्टी हाईकमान की बैठक होने वाली है। बताया जा रहा है बैठक से पहले एनसीपी नेता की हत्या के मामले में पीएम महाराष्ट्र के सियासी हलचल को शांत करने के लिए बड़ा कदम उठा सकते हैं।