बीजेपी को मिली एक सीट पर अनुराग ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया, हमीरपुर को लेकर कही ये बात
बीजेपी को मिली एक सीट पर अनुराग ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया
हिमाचल प्रदेश उपचुनाव 2024 के परिणाम सामने आने पर हमीरपुर से सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा को जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी है।
अनुराग ठाकुर ने एक्स पर लिखा कि मेरे संसदीय क्षेत्र के हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आशीष शर्मा को विजयी होने पर बहुत-बहुत बधाई और असीम शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि हमीरपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम व पार्टी की जीत के लिए उनके समर्पण को मेरा नमन।
‘हमीरपुर के विकास में आशीष शर्मा देंगे महत्वपूर्ण योगदान’
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं इस बड़ी जीत के भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत विजन में हमीरपुर के चहुंमुखी विकास में व देवभूमि हिमाचल को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में एक विधायक के रूप में आशीष शर्मा अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
तीसरे नंबर पर रहा नोटा
आशीष शर्मा ने 1571 मतों से चुनाव जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पेंद्र वर्मा को पटखनी दी है। 198 वोटों से नोटा तीसरे नंबर पर रहा। वहीं, बीजेपी को देहरा और नालागढ़ सीट पर हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली।