बेरा टेस्ट के लिए अब नहीं लगानी पड़ेगी आईजीएमसी शिमला की दौड़
Kullu: बेरा टेस्ट के लिए अब नहीं लगानी पड़ेगी आईजीएमसी शिमला की दौड़, कुल्लू में ही मिलेगी सुविधा
हिंदी टीवी न्यूज, कुल्लू Published by: Megha Jain Updated Mon, 07 Oct 2024
कान के सुनने की क्षमता को मापने वाली डायग्नोस्टिक बेरा मशीन अब कुल्लू अस्पताल में ही उपलब्ध होगी। इस मशीन से मरीजों के कान के सुनने की क्षमता का परीक्षण किया जाएगा।
कान के सुनने की क्षमता को मापने वाली डायग्नोस्टिक बेरा मशीन अब कुल्लू अस्पताल में ही उपलब्ध होगी। इस मशीन से मरीजों के कान के सुनने की क्षमता का परीक्षण किया जाएगा। इसमे पहले इस टेस्ट के लिए मरीजों को आईजीएमसी शिमला में जाना पड़ता था। बेरा मशीन का कुल्लू, लाहौल-स्पीति के श्रवण बाधितों को फायदा मिलेगा। सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने सोमवार को इस मशीन का शुभारंभ किया।