भरमौर में दर्दनाक सडक़ हादसा, मैनेजर की मौत
भरमौर में दर्दनाक सडक़ हादसा, मैनेजर की मौत, डिलीवरी ब्वॉय घायल, सडक़ से लुढक़ी कार
भरमौर। उपमंडल भरमौर की पिल्ली स्वाई सडक़ में सोमवार रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे लुढक़ गई, जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है। मृतक की पहचान अजय कुमार निवासी परिहार के तौर पर हुई है, जबकि हादसे में एक व्यक्ति सोनू निवासी स्वाई घायल हुआ है, जिसका चंबा मेडिकल कालेज चंबा में उपचार चल रहा है।
पुलिस थाना भरमौर की एक टीम ने मौके पर पहुंच मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है। बताया जा रहा है की दोनों युवक गरोला में डिलीवरी ब्वॉय का काम करते थे, जिसमें अजय कुमार एजेंसी में बतौर मैनेजर काम करता था।