भारतीय रिजर्व बैंक को मिली बम से उड़ाने की धमकी
मुंबई में भारतीय रिजर्व बैंक को मिली बम से उड़ाने की धमकी
हिंदी टीवी न्यूज़, मुंबई Published by: Megha Jain Updated Fri, 13 Dec 2024
मुंबई में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को शुक्रवार, 13 दिसंबर को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला, जिसकी पुष्टी पुलिस ने की. पुलिस ने बम की धमकी के मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मुंबई पुलिस के जोन-1 डीसीपी ने कहा, “भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ. ईमेल रूसी भाषा में था, जिसमें बैंक को उड़ान की चेतावनी दी गई थी. माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच चल रही है.”
एक अलग घटना में, दिल्ली के छह से अधिक प्रमुख स्कूलों को शुक्रवार सुबह ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली जिससे तत्काल सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू हो गया.
जिन स्कूलों को धमकियां मिलीं उनमें पश्चिम विहार का भटनागर पब्लिक स्कूल, श्रीनिवासपुरी का कैंब्रिज स्कूल, ईस्ट ऑफ कैलाश का दिल्ली पब्लिक स्कूल, डिफेंस कॉलोनी का दिल्ली पब्लिक स्कूल, सफदरगंज एन्क्लेव का दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल और रोहिणी का वेंकटेश पब्लिक स्कूल शामिल है.