भारत ने नौकायन में जीता पहला मेडल
Asian Games 2023: 17 साल की नेहा ठाकुर ने रचा इतिहास, भारत ने नौकायन में जीता पहला मेडल
17 साल की नेहा ठाकुर ने मंगलवार को एशिन गेम्स 2023 में इतिहास रच दिया। भारतीय नौकायन नेहा ठाकुर ने गर्ल्स डिंघी- आईएलसीए4 श्रेणी में 11 रेस के बाद सिल्वर मेडल हासिल किया। भारत के लिए यह बड़ी उपलब्धि है क्योंकि उसने नौकायन में पहला मेडल जीता। भारत ने मौजूदा एशियन गेम्स में तीसरे दिन भी सेलिंग के जरिये पहला मेडल जीता।
HIGHLIGHTS
- नेहा ठाकुर ने गर्ल्स डिंघी आईएलसीए4 इवेंट में सिल्वर मेडल जीता
- नेहा ठाकुर ने नौकायन में भारत के लिए पहला मेडल जीता
- भारतीय दल को तीसरे दिन सेलिंग के जरिये ही पहला मेडल मिला
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत की नौकायन 17 साल की नेहा ठाकुर ने मंगलवार को एशियन गेम्स 2023 में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। नेहा ठाकुर ने गर्ल्स डिंघी आईएलसीए4 इवेंट में सिल्वर मेडल जीता।
नेहा ठाकुर ने 11 रेस पूरी होने पर सिल्वर मेडल सुरक्षित किया। यह भारत का सेलिंग (नौकायन) में पहला मेडल रहा। भारतीय दल को तीसरे दिन सेलिंग के जरिये ही पहला मेडल मिला।