भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीता

IND vs PAK Live Score: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला किया
Today Cricket Live Score Match IND vs PAK World Cup 2023 : नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। वनडे विश्व कप के 12वें मुकाबले में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। विश्व कप इतिहास में दोनों टीमों के बीच यह आठवां मुकाबला है। टीम इंडिया का रिकॉर्ड 7-0 है।
PAK vs IND World Cup Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।
PAK vs IND World Cup Live : रोहित शर्मा ने जीता टॉस
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। रोहित शर्मा ने बताया कि शुभमन गिल इस मैच में वापस आ गए हैं। ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ा है। बाबर ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे।
IND vs PAK Match Live : टॉस जीतने वाली टीमों का रिकॉर्ड
अहमदाबाद में पिछले पांच वनडे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने दो और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम तीन मैच जीती है। इस विश्व कप में यहां एक मैच खेला गया है, जिसमें न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ चेज करते हुए मैच को जीता था।
PAK vs IND World Cup Live : थोड़ी देर में होगा टॉस
महामुकाबले के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमें तैयार हैं। दोनों टीमें स्टेडियम पहुंच चुकी हैं और अभ्यास भी किया। थोड़ी देर में टॉस होगा। अब देखना है कि टॉस जीतने वाली टीम क्या फैसला करती है।
PAK vs IND World Cup Live : स्टेडियम पहुंचीं टीमें
महामुकाबले के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमें स्टेडियम पहुंच गई हैं। थोड़ी देर में रंगारंग कार्यक्रम शुरू होगा। संगीतकार शंकर महादेवन, गायक सुखविंदर सिंह और अरिजीत सिंह परफॉर्म करेंगे। हालांकि, यह टीवी पर नहीं दिखाया जाएगा। आधिकारिक ब्रॉडकास्टर ने बताया कि यह सिर्फ स्टेडियम में मैच देखने वाले दर्शकों के लिए है।