भूस्खलन से मंडी-कुल्लू एनएच 24 घंटों से बंद
Pandoh Kullu Road: झलोगी टनल के पास भूस्खलन से मंडी-कुल्लू एनएच 24 घंटों से बंद
मंडी-कुल्लू एनएच बंद होने से अब वाया कमांद-कटौला मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। ऐसे में मंडी पुलिस ने नया यातायात प्लान जारी किया है।
मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे झलोगी टनल के पास भारी भूस्खलन के कारण पिछले 24 घंटों से बंद पड़ा है। मंगलवार रात 10:15 बजे से एनएच पर भारी मलबा आने से यह मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया। इससे दोनों तरफ वाहन फंस गए। बुधवार को अन्य वैकल्पिक मार्गों से वाहनों को निकाला गया। मंडी-कुल्लू एनएच बंद होने से अब वाया कमांद-कटौला मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है।
ऐसे में मंडी पुलिस ने नया यातायात प्लान जारी किया है। इसके मुताबिक 31 अगस्त सुबह 5:00 बजे से वाहनों का शेड्यूल निर्धारित किया गया है। मंडी से कुल्लू की तरफ सुबह 5:00 से 9:00 बजे तक केवल चार घंटे के लिए छोटे बड़े वाहन इसी मार्ग से भेजे जाएंगे। शाम 6:00 से लेकर 11:00 बजे तक 5 घंटे के लिए कल्लू के बजौरा से मंडी की तरफ को छोटे-बड़े सभी वाहन भेजे जाएंगे।
वाया कटोला सड़क से मंडी से कुल्लू सुबह 5:00 से 9 बजे तक और बजौर से मंडी को शाम 6:00 से 11 बजे तक वाहन भेजे जाएंगे। एएसपी सागर चंद्र ने बताया कि मौसम तथा सड़क की स्थिति को देखते हुए यातयात प्लान में बदलाव हो सकता है। उन्होंने कहा कि बुधवार रात भर और वीरवार सुबह 5:00 बजे तक छोटे वाहनों को ही दोनों तरफ से बारी-बारी से भेजा गया।
मकान पर गिरा पेड़, मां-बेटा सुरक्षित निकाले
मंडी के औट गांव में बुधवार दोपहर बाद एक पेड़ मकान पर गिर गया। इससे घर में मौजूद मां और बेटा अंदर फंस गए। स्थानीय लोगों ने सीमा देवी और उनके बेटे सुशील कुमार को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला।
भूस्खलन से दो घंटे बंद रहा मंडी-पठानकोट एनएच : मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे लवांडी पुल (मैगल) के पास भूस्खलन के कारण दो घंटे बंद रहा। इससे हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं।
व्यापारियों का सेब फंसा, सड़क खुलने का इंतजार : मंडी-कुल्लू एनएच बंद होने से व्यापारियों का करीब 70,000 क्रेट सेब फंस गया है। व्यापारी अपना माल बाहर ले जाने के लिए सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं।