रफ्तार भर रही रैपिड: आठ मिनट में मुरादनगर से मोदीनगर पहुंची
रफ्तार भर रही रैपिड: आठ मिनट में मुरादनगर से मोदीनगर पहुंची, कल से लोग कर सकेंगे सफर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आरआरटीएस कॉरिडोर के दुहाई से मोदीनगर नाॅर्थ स्टेशन तक 17 किमी लंबे खंड का वर्चुअल उद्घाटन किया। उन्होंने कोलकाता से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर मुरादनगर स्टेशन से नमो भारत ट्रेन को मोदीनगर रवाना किया। इस ट्रेन में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सफर किया। अब यह ट्रेन आठ मार्च सुबह छह बजे से यात्रियों के लिए नियमित रूप से संचालित होगी।
मुरादनगर स्टेशन पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल, बागपत सांसद सतपाल सिंह, राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी, मुरादनगर विधायक अजीतपाल त्यागी, मोदीनगर विधायक डाॅ. मंजू शिवाच, मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, डीएम इंद्र विक्रम सिंह और एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई मुरादनगर स्टेशन पर मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर अभिवादन किया। लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। महज आठ मिनट में यह ट्रेन मुरादनगर से मोदीनगर नाॅर्थ स्टेशन तक पहुंच गई।
एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह ने बताया कि साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक बीते 20 अक्तूबर से ही नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो गया था। अब दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन तक 17 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर संचालन शुरू किया गया है।
देश के पहले आरआरटीएस कॉरिडोर का 34 किलोमीटर लंबा सेक्शन ऑपरेशनल हो गया है। एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने बताया कि साहिबाबाद से मोदीनगर नाॅर्थ तक का सफर यह ट्रेन महज 24 मिनट में पूरा कर लेगी।