राजनीतिक गहमागहमी के बीच तीन निर्दलीय विधायकों ने सौंपे इस्तीफे

Himachal: राजनीतिक गहमागहमी के बीच तीन निर्दलीय विधायकों ने सौंपे इस्तीफे, विस अध्यक्ष ने अभी नहीं किए मंजूर
शुक्रवार को नई दिल्ली से विशेष विमान से शिमला पहुंचकर तीनों ने पहले विधानसभा सचिव को इस्तीफे सौंपे। इसके बाद राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से राजभवन में मुलाकात कर इसकी जानकारी उन्हें दी।
राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने वाले तीन निर्दलीय विधायकों आशीष शर्मा, होशियार सिंह और केएल ठाकुर ने विधायक पद से इस्तीफे सौंप दिए। शुक्रवार को नई दिल्ली से विशेष विमान से शिमला पहुंचकर तीनों ने पहले विधानसभा सचिव को इस्तीफे सौंपे। इसके बाद राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से राजभवन में मुलाकात कर इसकी जानकारी उन्हें दी। राजभवन से लौटकर तीनों ने विधानसभा अध्यक्ष को भी इस्तीफे सौंप दिए। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और अन्य भाजपा नेता इनके साथ रहे।
तीनों निर्दलीय विधायकों ने बताया कि वे भाजपा के टिकट पर विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगे। इससे पहले कांग्रेस के छह बागी विधायकों के अयोग्य घोषित होने के चलते उन सीटों पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव की घोषणा की है। इस बारे में विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा ने बताया कि तीनों निर्दलीय विधायकों ने इस्तीफे दिए हैं, लेकिन इनके इस्तीफे अभी विधानसभा अध्यक्ष के पास विचाराधीन हैं। विधानसभा अध्यक्ष इन्हें स्वीकार कर इसकी जानकारी चुनाव आयोग को देंगे, तभी चुनाव आयोग इन तीनों सीटों पर भी उपचुनाव की घोषणा करेंगे। तीनों निर्दलीय विधायक जयराम ठाकुर के साथ विशेष विमान से ही दिल्ली वापस चले गए।
अभी तक इस्तीफे स्वीकार नहीं किए: विधानसभा अध्यक्ष
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे स्वीकार नहीं किए हैं। हमें उनके इस्तीफे मिल गए हैं लेकिन हम इसके लिए नियमों और सांविधानिक प्रावधानों की जांच कर रहे हैं, अभी तक हमने उनके इस्तीफे स्वीकार नहीं किए हैं।उधर, तीनों निर्दलीय विधायकों के त्यागपत्र से राज्य की राजनीतिक में फिर से नए समीकरण बनने के आसार हैं। इनके इस्तीफे से खाली विधानसभा सीटों पर भी चुनाव होंगे। अब कुल नौ विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना तय है। अयोग्य घोषित कांग्रेस के छह बागियों की सीटों पर उपचुनाव का शेड्यूल पहले ही जारी हो चुका है।