राम मंदिर के निर्माण कार्य का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे सीएम योगी
CM Yogi: राम मंदिर के निर्माण कार्य का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, रामलला के लिए दर्शन
CM Yogi in Ayodhya रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि निकट आ रही है और इसको लेकर तैयारियां भी अब तेज हो गई हैं। इन्हीं तैयारियों और राम मंदिर के निर्माण कार्य का जायजा लेने गुरुवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे हैं। सीएम योगी ने रामलला के दर्शन किए और साथ में आरती भी की ।
HIGHLIGHTS
- अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
- हनुमान गढ़ी मंदिर में सीएम योगी ने की पूजा-अर्चना
- सीएम योगी करेंगे रामलला के दर्शन
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में इन दिनों रौनक ही रौनक है। बड़े-बड़े नेताओं का आना-जाना लगा है। रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि निकट आ रही है और इसको लेकर तैयारियां भी अब तेज हो गई हैं। इन्हीं तैयारियों और राम मंदिर के निर्माण कार्य का जायजा लेने गुरुवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। आरती करके सीएम योगी ने भगवान के दरबार ने मत्था टेका।
रामलला के लिए दर्शन
सीएम योगी अयोध्या के मंदिर पहुंचे। उन्होंने रामलला के दर्शन किए। इस दौरान आरती में भी सीएम योगी ने हिस्सा लिया।
आरएसएस ने की बैठक
रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव की तैयारी के बीच मंगलवार को आरएसएस के कई शीर्ष पदाधिकारी अयोध्या पहुंचे। तीर्थ क्षेत्र भवन में बैठक कर तैयारी की गहन समीक्षा की। चर्चा के केंद्र में अतिथियों के आवास, भोजन व आवागमन व्यवस्थाएं रहीं। उक्त व्यवस्थाओं के प्रमुखों ने तैयारी के बारे में पदाधिकारियों को बताया। शीर्ष पदाधिकारियों ने व्यवस्थाओं के सुचारु क्रियान्वयन को लेकर अपना मत व्यक्त किया। बैठक में अंतिम रूप से हो रही आवासीय व्यवस्था के अलावा देश विदेश से आ रहे अतिथियों से हुए संवाद व उनके आवास आवंटन को लेकर भी मंत्रणा हुई।