रोज कागजों में बन रहा था 187 बच्चों के लिए मिड डे मील, दे रहे थे एक्सपायरी डेट का दूध
रोज कागजों में बन रहा था 187 बच्चों के लिए मिड डे मील
भगवानपुर ब्लाक के शाहपुर गांव स्थित पीएमश्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में कई अनियमितता सामने आई हैं। जांच में पता चला है कि कागजों में रोजाना 187 ऐसे बच्चों के लिए भी मिड डे मील बनाया जा रहा था, जो अप्रैल से स्कूल नहीं आए।इसके अलावा स्कूल में एक्सपायरी डेट के दूध के पैकेट मिले हैं। यह भी पता चला है कि स्कूल के लिए डेढ़ लाख रुपये में वाद्ययंत्र खरीदे गए थे, जिनका बिल लगाकर भुगतान भी ले लिया गया, लेकिन मौके पर कोई वाद्ययंत्र नहीं मिला। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने निलंबित हेडमास्टर से जवाब मांगा है।