रोहतक में दम घुटने से बच्ची की मौत: कमरे में अंगीठी जलाकर सोया था परिवार
रोहतक में दम घुटने से बच्ची की मौत: कमरे में अंगीठी जलाकर सोया था परिवार, चार सदस्यों की हालत गंभीर
रोहतक में दम घुटने से बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार परिवार ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहा था। जिसके कारण यह हादसा हुआ। इस हादसे में आढ़ती अनेश (41), पत्नी नीलम (38), बेटी निशु (8) और चार वर्ष के बेटे की हालत गंभीर है।
रोहतक के सुनारिया चौक पर आढ़ती परिवार सोमवार की रात कमरे में अंगीठी जलाकर सो गया। कार्बन मोनाआक्साइड गैस बनने से परिवार के पांचों सदस्य बेहोश हो गए, जिनमें 10 माह की बच्ची की मौत हो गई। बाकी चार सदस्यों को पीजीआई में दाखिल कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक मोखरा गांव निवासी अनेश परिवार सहित सुनारिया चौक पर रहता है। साथ ही उसकी अनाज मंडी में आढ़त की दुकान है। कड़ाके की ठंड के चलते सोमवार रात को परिवार अंगीठी जलाकर सो गया। रात को पड़ोसी ने कॉल की, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। पूरे घटनाक्रम के बारे में रिश्तेदार को सूचना दी गई। रात करीब साढ़े 12 बजे पुलिस को मामले की सूचना दी गई।
पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा कर देखा तो परिवार के पांचों सदस्य बेहोश मिले। तत्काल अनेश (41), उसकी पत्नी नीलम (38), बेटी निशु (8), बेटे म्यान (4) व 10 माह की बच्ची को पीजीआई ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 10 माह की बच्ची को मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी एसआई हरेंद्र पूनिया ने बताया कि बाकी सदस्यों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।