रोहतांग के लिए थमे वाहनों के पहिए, तापमान में गिरावट

रोहतांग के लिए थमे वाहनों के पहिए; मनाली प्रशासन ने आवाजाही पर लगाई रोक, तापमान में गिरावट
विश्व पटल में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रोहतांग में ताजा हिमपात हुआ है। रोहतांग सहित मनाली की तमाम ऊंची पहाडिय़ों में बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। यही नहीं, जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति की पहाडिय़ों में भी सोमवार देर शाम को बर्फबारी शुरू हुई थी। रोहतांग दर्रा में दो-तीन इंच बर्फबारी हुई थी और बर्फ का क्रम जारी था। वहीं, अब मौसम के मिजाज को देखते हुए मनाली प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए रोहतांग दर्रा के लिए वाहनों की आवाजाही पर पूर्णतया बंद कर दी है। आगामी आदेशों तक रोहतांग के लिए वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। वहीं, सोमवार को गुलाबा तक पर्यटक वाहनों को जाने दिया, जबकि यहां से आगे वाहनों को पुलिस प्रशासन ने जाने नहीं दिया। पर्यटन स्थल गुलाबा से पर्यटक वापस मनाली की ओर आए। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि मौसम को देखते हुए अब रोहतांग के लिए वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है।
रोहतांग के लिए ऑनलाइन परमिट भी नहीं मिलेंगे। अगले आदेशों तक रोहतांग जाने की ऑनलाइन प्रक्रिया भी बंद रहेगी। डीएसपी ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि वे खराब मौसम में पहाड़ों की तरफ रुख न करें। मौसम विभाग द्वारा बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी के यलो अलर्ट को देखते हुए मनाली प्रशासन द्वारा रोहतांग के लिए पर्यटक वाहनों की आवाजाही सोमवार से बंद कर दी है। एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा का कहना है कि रोहतांग के लिए वाहनों की आवाजाही पूर्णतया बंद रहेगी। रोहतांग परमिट के लिए ऑनलाइन साइट भी बंद रहेगी। वहीं, एसपी लाहुल-स्पीति मयंक चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि आईएमडी के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार ऊंची पहाडिय़ों पर मध्यम बर्फबारी होने की संभावना के कारण सोमवार को किसी भी वाहन को सरचू, शिंकुला और ग्रांफू-लोसर की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई। पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील है कि खराब मौसम में पहाड़ों का रुख न करें।