लुधियाना: एएसआई की सड़क हादसे में मौत, गोराया हाईवे पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

लुधियाना के एएसआई की सड़क हादसे में मौत: गोराया हाईवे पर मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
हिंदी टीवी न्यूज़, जालंधर (पंजाब) Published by: Megha Jain Updated Wed, 26 Feb 2025
हर दिन की तरह एएसआई बलवीर चंद अपनी ड्यूटी पर गए थे। लेकिन जब वह अपना काम खत्म कर अपने बाइक पर घर जा रहे थे तो गोराया के पास नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें साइड मार दी।
पंजाब के जालंधर के थाना गोराया के पास हाईवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस के एएसआई की मौत हो गई। मृतक की पहचान लुधियाना के 54 साल के बलवीर चंद पुत्र मदन लाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक के बेटे सचिन ने बताया कि उसके पिता लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस में एएसआई थे। हर दिन की तरह एएसआई बलवीर चंद अपनी ड्यूटी पर गए थे। लेकिन जब वह अपना काम खत्म कर अपने बाइक पर घर जा रहे थे तो गोराया के पास नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें साइड मार दी। जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और वे रोड पर गिर गए। घटना में उन्हें गंभीर चोटें आईं थी। जिसके बाद उन्हें लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। थाना गोराया पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है । साथ ही अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस जांच के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है।