लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के बाद अब प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी
Himachal News: लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के बाद अब प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी
प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव समाप्त होने के बाद अब प्रदेश सरकार प्रशासनिक फेरबदल करने की तैयारी में है।
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव समाप्त होने के बाद अब प्रदेश सरकार प्रशासनिक फेरबदल करने की तैयारी में है। कार्मिक विभाग की ओर से लिस्ट तैयारी की जा रही है। सरकार के विश्वस्त अधिकारियों को अहम ओहदों पर तैनाती दी जाएगी। कई आईएएस, एचपीएस और एचएएस अधिकारियों को बदला जाना है। सरकार में इसको लेकर कसरत शुरू हो गई है। पुलिस अधीक्षक के अलावा एसडीएम और डीएसपी स्तर के अधिकारियों को भी बदला जाना है। प्रदेश में चारों लोकसभा सीटों पर भाजपा जीती है।