लोकसभा चुनाव: हिमाचल में कांग्रेस टिकट के लिए 36 नेताओं ने किए आवेदन, शिमला से सबसे अधिक
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का टिकट लेने के लिए 36 नेताओं ने आवेदन किए हैं। अब आवेदनों की छंटनी कर चुनाव समिति को नाम भेजे जाएंगे।हिमाचल प्रदेश के चार संसदीय क्षेत्रों से लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का टिकट लेने के लिए 36 नेताओं ने आवेदन किए हैं। शिमला से सबसे अधिक 16, कांगड़ा से 13, हमीरपुर से पांच और मंडी से दो नेताओं ने दावेदारी जताई है। अब आवेदनों की छंटनी कर चुनाव समिति को नाम भेजे जाएंगे। शार्टलिस्ट होने वाले नामों पर पार्टी सर्वे करेगी। इसके अलावा अलग से भी पार्टी प्रत्याशी की तलाश के लिए सर्वे करवाया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नौ से 15 फरवरी तक पार्टी मुख्यालय राजीव भवन शिमला में आवेदन आमंत्रित किए थे। हर आवेदन कर्ता से 10-10 हजार रुपये का शुल्क भी लिया गया है। कांग्रेस के किसी भी वर्तमान विधायक, मंत्री, मुख्य संसदीय सचिव और पूर्व सांसद ने टिकट के लिए आवेदन नहीं किया है।