विमल नेगी केस: निलंबित निदेशक देशराज से 6 घंटे पूछताछ, मीणा को भी नोटिस

Vimal Negi Case: निलंबित निदेशक देशराज से एसआईटी ने छह घंटे तक की पूछताछ, मीणा को भी बुलाया
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Mon, 07 Apr 2025
एचपीपीसीएल के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत के मामले में पुलिस ने निलंबित निदेशक देशराज से छह घंटे तक पूछताछ की।
हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीपीसीएल) के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत के मामले में पुलिस ने निलंबित निदेशक देशराज से छह घंटे तक पूछताछ की। मामले की जांच कर रही एसआईटी ने देशराज से पहली बार पूछताछ की है। परिजनों ने देशराज व एचपीपीसीएल के तत्कालीन प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा पर विमल नेगी को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। इसी बीच, हरिकेश मीणा को भी सोमवार को पूछताछ के लिए तलब किया है। रविवार को दोपहर बाद 2 बजे से शाम 8 बजे तक देशराज से पुलिस ने कई सवाल पूछे। 10 मार्च को लापता होने के दिन सुबह विमल नेगी को देशराज का फोन आया था, जिसके बाद नेगी शिमला से बिलासपुर की ओर चले गए थे।