शातिरों ने तीन बार बेची जेपी नड्डा की गाड़ी
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की चोरी हुई गाड़ी (फॉच्र्यूनर एचपी 03डी0021) को बरामद कर लिया है। यह गाड़ी गत 19 मार्च को चोरी हुई थी। हैरान की बात यह है कि गाड़ी को उत्तर प्रदेश में तीन बार बेचा गया। गाड़ी को वाराणसी से बरामद किया गया है। गाड़ी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से चोरी हुई थी।
गाड़ी का चालक गाड़ी को सर्विस सेंटर छोडक़र गया था, जहां से गाड़ी चोरी हो गई थी। फिर चालक ने गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सीसीटीव फुटेज खंगाले और चोर गिरोह के संबंध में सबूत जुटाए।
से पकड़ी गई गाड़ी बेचने वालों की चेन
इसके बाद पुलिस ने 22 मार्च को हरदोई निवासी शिवांश त्रिपाठी को पटियाला हाउस कोर्ट के पास से अरेस्ट किया। पूछताछ में उसने अपने तीन साथियों शाहिद, फारुख और शाहकुल का नाम उगला, जिनके साथ उसने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। गाड़ी को उन्होंने लखीमपुर खीरी के सलीम को बेच दिया। इसके बाद पुलिस ने सलीम को दबोचा।
पूछताछ में उसने बताया कि गाड़ी को उसने आगे सीतापुर के रईस नाम के शख्स को बेचा है। जब पुलिस ने रईस को पकड़ा, तो उसने बताया कि गाड़ी को अमरोहा के फुरकान को बेच दिया है। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर फुरकान से कार को बरामद कर लिया, जो कि वाराणसी की बेनियाबाग पार्किंग में रखी थी।