शारदीय नवरात्रि 2024: कल सुबह 4 बजे खुलेंगे मां चिंतपूर्णी के कपाट, साढ़े 21 घंटे खुला रहेगा मां नयना का दरबार
शारदीय नवरात्रि 2024: कल सुबह 4 बजे खुलेंगे मां चिंतपूर्णी के कपाट, साढ़े 21 घंटे खुला रहेगा मां नयना का दरबार
हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों में शारदीय नवरात्रों के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। नवरात्र में शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी का दरबार साढ़े 21 घंटे तक खुला रहेगा। कांगड़ा की शक्तिपीठों के कपाट सुबह पांच बजे से खुलेंगे।
उधर तीन अक्तूबर को मां चिंतपूर्णी में सुबह चार बजे माता की पिंडी के दर्शन के लिए मंदिर के कपाट खुल जाएंगे। सुगम दर्शन प्रणाली से भी श्रद्धालु माता के दर्शन सहजता से कर सकेंगे। चिंतपूर्णी में 3 से 12 अक्तूबर तक असूज नवरात्र मेला भी आयोजित होगा।