Shimla Landslide: शिमला के समरहिल में माता-पिता के बाद अब बेटे का मिला शव, 17 हुई मृतकों की संख्या
पुलिस प्रशासन के मुताबिक अभी भी 3 लोग लापता हैं। अभी तक 17 शव बरामद किए जा चुके हैं। पुलिस के पास 20 लोगों के लापता होने की शिकायतें दर्ज हैं।
राजधानी के समरहिल क्षेत्र में शिव बावड़ी मंदिर में हुई त्रादसी के छठे दिन शनिवार को एक युवक का शव मलबे में मिला है। इसकी पहचान ईश शर्मा (28) पुत्र पीएल शर्मा निवासी जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है। ईश शर्मा विवि में शोधार्थी थे। 14 अगस्त को ईश पिता प्रोफेसर पीएल शर्मा और माता रेखा के साथ मंदिर में दर्शन करने आए थे।
हादसे में परिवार के तीन लोग मारे गए। पीएल शर्मा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में गणित के प्रोफेसर थे और पूर्व में यूआईटी के निदेशक पद पर सेवाएं दे चुके थे। वह पत्नी और बेटे के साथ समरहिल के टीचर कॉलोनी में रहते थे। हादसे के दो दिन बाद 16 अगस्त को रेखा और 17 अगस्त को पीएल शर्मा का शव मलबे से मिला था। अब उनके परिवार में बड़ा बेटा रह गया है जोकि जम्मू में प्रोफेसर हैं।
शाम करीब 4:00 बजे ईश शर्मा का शव मंदिर के करीब 150 मीटर दूर नाले में मिला। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले गए। पुलिस प्रशासन के मुताबिक अभी भी 3 लोग लापता हैं। अभी तक 17 शव बरामद किए जा चुके हैं। पुलिस के पास 20 लोगों के लापता होने की शिकायतें दर्ज हैं।
सर्च अभियान के छठे दिन शनिवार को सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड, पुलिस, अग्निशमन, स्थानीय लोगों सहित करीब 265 जवानों ने मोर्चा संभाला। पुलिस ने घटना स्थल की ड्रोन के माध्यम निरीक्षण किया। मलबे को हटाने के लिए पानी की बौछार की जा रही है। तहसीलदार शहरी एचएल घेज्टा ने बताया कि पवन, नीरज और समायरा के शव नहीं मिले हैं। इन्हें ढूंढने के लिए सर्च अभियान जारी रहेगा।