शिमला-मटौर फोरलेन: इस महीने के अंत तक अवार्ड होगा नौणी-भराड़ीघाट फोरलेन का टेंडर

एनएचएआई ने इसे पूरा करने का लक्ष्य मार्च तक रखा है। इस पैकेज नंबर का टेंडर अगले वित्त वर्ष यानि की 2024-25 में आमंत्रित किया जाएगा। एनएचएआई की ओर से फोरलेन के लिए लगभग 45 मीटर चौड़ाई का क्षेत्र अधिकृत किया जा रहा है।
एनएचएआई ने इसे पूरा करने का लक्ष्य मार्च तक रखा है। इस पैकेज नंबर का टेंडर अगले वित्त वर्ष यानि की 2024-25 में आमंत्रित किया जाएगा। एनएचएआई की ओर से फोरलेन के लिए लगभग 45 मीटर चौड़ाई का क्षेत्र अधिकृत किया जा रहा है।