शिमला में बारिश, नारकंडा में हल्की बर्फबारी, 2 दिन बंद रहेगी अटल टनल
हिमाचल में होली तक मौसम खराब, शिमला में बारिश, नारकंडा में हल्की बर्फबारी, 2 दिन बंद रहेगी अटल टनल
शिमला. हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ली है. बीते रोज मंगलवार शाम को शिमला (Shimla) के नारकंडा में जहां हल्की बर्फबारी (Snowfall) हुई. वहीं, शिमला में भी मौसम बदला और बारिश हुई. फिलहाल, बुधवार को प्रदेश में धूप खिली हैं. हालांकि, हिमाचल (Himachal Weather) में आने वाले तीन दिन मौसम खराब रहने का अनुमान है. 21, 22 से 24 मार्च के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इससे पहले, मंगलवार को शिमला के नारकंडा में हल्की बर्फबारी हुई औऱ सड़कों पर फिसलन बढ़ गई. इसी तरह शिमला के फागू में भी हल्का हिमपात हुआ. मंगलवार को सुंदरनगर में 9.5 एमएम, नारकंडा में हल्की बर्फबारी के अलावा, 5.5 एमएम बारिश, बिलासपुर में 5.4, घाग्गस में 5.0 और शिमला के शिलारू में 4.7, मंडी के सलापड़ में 3.8 और पंडोह में 3.0 एमएम पानी बरसा है.
उधर, अटल टनल को आवाजाही के लिए बंद किया गया है. यहां पर धुंधी के पास सड़क की मरम्मत के चलते दो दिन के लिए लेह मनाली हाईवे को बंद किय गया है. केवल आपातकालीन हालात में ही वाहनों को जाने दिया जाएगा. साथ ही यदि किसी सैलानी के पास होटल की बुकिंग है तो उसे जाने दिया जाएगा.