संसद का विशेष सत्र का एजेंडा जारी, चार विधेयक भी होंगे पेश; जानिए पूरी प्लानिंग
Parliament Special Session संविधान सभा से लेकर आज तक संसद की 75 वर्षों की यात्रा उपलब्धियों अनुभवों स्मृतियों और सीख पर चर्चा होगी। लोकसभा सचिवालय द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। एजेंडे में चार विधेयकों का भी उल्लेख है। इनमें अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक 2023 और प्रेस और पुस्तक पंजीकरण विधेयक 2023 राज्यसभा से पारित हो चुके हैं
लोकसभा सचिवालय द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। एजेंडे में चार विधेयकों का भी उल्लेख है। इनमें अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक, 2023 और प्रेस और पुस्तक पंजीकरण विधेयक, 2023 राज्यसभा से पारित हो चुके हैं एवं लोकसभा में लंबित हैं। वहीं, डाकघर विधेयक 2023 तथा मुख्य निर्वाचन आयुक्त, अन्य निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति, सेवा शर्त विधेयक 2023 सूचीबद्ध हैं। इस बीच, संसद सत्र से पहले सरकार ने 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए पेश हुआ विधेयक
संसदीय कामकाज की इस सूची में और आइटम भी जोड़े जा सकते हैं। वैसे विशेष सत्र के एजेंडे पर सबकी निगाहें थीं और विपक्ष इसे मुद्दा भी बनाए हुए था। एजेंडे में शामिल मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर विधेयक पिछले मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में पेश किया गया था।
विशेष सत्र में डाकघर विधेयक, 2023 को लोकसभा की कार्यवाही में सूचीबद्ध किया गया है। यह बिल पहले 10 अगस्त को राज्यसभा में पेश किया गया था। इस सत्र में संसद की कार्यवाही पुराने भवन से शुरू होकर बाद में नए संसद भवन में चलने की संभावना है।
जयराम रमेश ने एक्स पर किया पोस्ट
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट में कहा, आखिरकार, सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री को लिखे पत्र के दबाव के बाद मोदी सरकार 18 सितंबर से शुरू होने वाले संसद के विशेष सत्र के एजेंडे की घोषणा करने के लिए तैयार हो गई। फिलहाल जो एजेंडा सामने आया है, उसमें कुछ भी नहीं है। इन सबके लिए नवंबर में शीतकालीन सत्र तक इंतजार किया जा सकता था।’