सरकारी नाैकरी: एचआरटीसी में भर्ती होंगे 350 चालक
सरकारी नाैकरी: एचआरटीसी में भर्ती होंगे 350 चालक, दिवाली के बाद शुरू होगी प्रक्रिया
हिंदी टीवी, शिमला Published by: Megha Jain Updated Fri, 18 Oct 2024
चालकों की कमी के कारण प्रभावित हो रही बस सेवाओं के मद्देनजर नए चालकों को भर्ती करने की योजना है। दिवाली के बाद निगम भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा।
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) जल्द ही 350 पदों के लिए चालकों की भर्ती शुरू करने जा रहा है। चालकों की कमी के कारण प्रभावित हो रही बस सेवाओं के मद्देनजर नए चालकों को भर्ती करने की योजना है। दिवाली के बाद निगम भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। इस बार आवेदकों का ड्राइविंग कौशल इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग रिसर्च सरकाघाट मंडी में परखा जाएगा। एचआरटीसी दिवाली के बाद चालकों की भर्ती के लिए पद विज्ञापित करेगा।
इस बार चालकों की भर्ती के लिए मुख्य टेस्ट शिमला के तारादेवी डिपो के बजाय इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग रिसर्च सरकाघाट मंडी में आयोजित होंगे। प्राथमिक चरण के ड्राइविंग टेस्ट मंडल स्तर पर आयोजित होंगे। एचआरटीसी के प्रदेश में 4 मंडल हैं। इनमें हमीरपुर, शिमला, मंडी और धर्मशाला शामिल हैं। हमीरपुर मंडल के प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट बिलासपुर, शिमला मंडल के टेस्ट तारादेवी, धर्मशाला मंडल के जसूर और मंडी मंडल के मंडी में लिए जाएंगे। चालकों की भर्ती से रूट प्रभावित होने की समस्या का समाधान हो जाएगा।
नहीं चलेगा कोई सिफारिश
एचआरटीसी में 350 चालकों की भर्ती प्रस्तावित है। दिवाली के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बस चालक का काम बेहद जिम्मेदारी का होता है। इसलिए इसमें कोई सिफारिश नहीं चलेगी। चालकों के ड्राइविंग टेस्ट मंडी के सरकारघाट स्थित ड्राइविंग ट्रेनिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट में होंगे। – मुकेश अग्निहोत्री, परिवहन मंत्री