सरकार का राहत पैकेज सबसे बेस्ट, उद्योग मंत्री बोले, मदद के बजाय छवि खराब कर रहे विरोधी
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान ने बुधवार को शिमला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हिमाचल में बरसात के दौरान आपदा से भारी नुकसान हुआ है। राज्य सरकार ने आपदा की भरपाई के लिए बेहतरीन पैकेज का ऐलान किया है। इससे पहले ऐसा पैकेज किसी ने नहीं दिया है। हिमाचल में आपदा प्रभावितों को राहत राशि का आबंटन शुरू हो गया है। सीधे तौर पर मुख्यमंत्री आपदा राहत राशि का आबंटन कर रहे है। हिमाचल सरकार को केंद्र सरकार से आर्थिक मदद अपेक्षा थी, लेकिन हिमाचल को राहत नहीं मिली । केंद्र से सिर्फ हिमाचल को वह पैसा मिला है, जो हिमाचल का हक था। 180 करोड़ बरसातों में मिलता था, 180 करोड़ दिसंबर में मिलता था।