साइबर क्राइम: ऐप और सर्च इंजन से हो रही जासूसी, ऐसे हो रही ठगी

Cyber Crime: फोन में डाउनलोड एप से ठगों की आप पर नजर, सर्च इंजन भी हो रहा ट्रैक; ऐसे हो रही ठगी
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Wed, 09 Apr 2025
फोन में डाउनलोड एप से ठगों की आप पर नजर है। सर्च इंजन भी ट्रैक हो रहा है। नाम-पता, आधार और बैंक खाते, क्रेडिट, प्रीपेडकार्ड का सीरियल नंबर और सीवीवी तक साइबर ठगों के पास होता है।
एंड्रॉयड फोन हाथ में आने से हर व्यक्ति की पहुंच बढ़ गई है, लेकिन इससे लोग साइबर ठगों के निशाने पर भी आ गए हैं। मोबाइल में डाउनलोड एप से भी ठग आप पर नजर रख रहे हैं। सर्च इंजन से भी आपको ट्रैक किया जा रहा है।
साइबर अपराध विशेषज्ञों का कहना है कि ठगों के पास लोगों के नाम-पते के साथ उनका ईमेल आईडी, फोन व आधार नंबर ही नहीं, क्रेडिट कार्ड, प्रीपेडकार्ड का सीरियल नंबर और सीवीवी नंबर जैसी निजी जानकारियां भी हैं। ये सूचनाएं साइबर अपराधी बैंकों, फोन में डाउनलोड एप और शॉपिंग साइटों से हासिल कर रहे हैं।