साइबर ठगी का कहर: ठगों के जाल में फंसकर जान दे रहे लोग, कई राज्यों में मामले

Cyber Crime: साइबर ठगों के जाल में फंसकर अब जान दे रहे लोग, यूपी समेत इन राज्यों में सामने आए मामले
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Thu, 10 Apr 2025
साइबर ठगों के जाल में फंसकर अब लोग जान दे रहे हैं। हिमाचल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत विभिन्न राज्यों में मामले सामने आए हैं।
साइबर ठगों के जाल में फंसकर जीवनभर की जमा पूंजी गंवाने पर लोग हताश होकर अब जान देने लगे हैं। हिमाचल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत विभिन्न राज्यों में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। साइबर ठगों के शिकार हुए कई लोग मानसिक रोगी बन गए हैं।
लाखों-करोड़ों लुटाने के बाद अवसाद में आए कई लोग इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। हिमाचल के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी शिमला में डिप्रेशन के इलाज के लिए आने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है। इनमें कई साइबर ठगी के शिकार लोग भी शामिल हैं।