सिरमौर: रेणुका जू में नर भालू को मिली मादा साथी

सिरमौर: रेणुका जू में नर भालू को मिली मादा साथी, वन्य प्राणी विभाग ने की पहल
हिंदी टीवी न्यूज़, ददाहू (सिरमौर) Published by: Megha Jain Updated Tue, 11 Feb 2025
जू में देवकी नामक नई मादा भालू को लाया गया है। इसकी आयु करीब 30 वर्ष के करीब है। मिनी जू रेणुकाजी में भालुओं की संख्या बढ़कर अब दो हो गई है।
मिनी जू रेणुकाजी में एक नए मेहमान की एंट्री हुई है। जू में देवकी नामक नई मादा भालू को लाया गया है। इसकी आयु करीब 30 वर्ष के करीब है। मिनी जू रेणुकाजी में भालुओं की संख्या बढ़कर अब दो हो गई है। लंबे अरसे से यहां एकमात्र कपिल नामक नर भालू ही जू में विचरण कर रहा था। उसके अकेलेपन को दूर करने के लिए दूसरे मादा भालू को शिमला के टूटीकंडी से रेणुका लाया गया है। हलांकि शुरुआती दौर में इसे नर भालू से अलग रखा गया है, ताकि यह आपस में लड़ाई न करें। जू के भालू यार्ड में नर व मादा भालू एक साथ विचरण करने के साथ-साथ पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे।
वन्य प्राणी विभाग शिमला के डीएफओ डॉ. शाहनवाज अहमद भट्ट ने बताया कि मिनी जू रेणुकाजी में एकमात्र नर भालू के अकेलेपन को दूर करने के लिए एक मादा भालू को शिमला से रेणुका भेजा गया है। नियमों के मुताबिक अब नर व मादा भालू एक साथ जू में जीवन यापन करेंगे। दोनों की उम्र एक दूसरे से मेल रखती है, लेकिन भालुओं की संख्या को दो से अधिक नहीं बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मिनी जू रेणुकाजी में आवश्यकता के अनुसार ही धीरे-धीरे जानवरों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है।
ईमू को भी मिलेगा जीवन साथी
मिनी जू रेणुकाजी में पल रहे एकमात्र नर ईमू (शतरमुर्ग) के लिए भी एक मादा ईमू को शीघ्र ही जू में लाया जाएगा। ईमू को अलग व विशाल बाड़े में शिफ्ट कर दिया गया है। नई मादा ईमू को गोपालपुर के जू से रेणुकाजी लाया जाएगा।