सीएम सुक्खू ने कहा- घबराने की जरूरत नहीं पर सावधानी बरतनी जरूरी
Himachal News: चीन में फैले निमोनिया पर बोले सीएम सुक्खू, कहा- घबराने की जरूरत नहीं पर सावधानी बरतनी जरूरी
Pneumonia Spread in China चीन में फैले निमोनिया पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है। सीएम ने कहा कि हमारे स्वास्थ्य मंत्री चीन में हैं और फैलते निमोनिया को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सावधानी बरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें सावधानी बरतने की जरूरत है।
शिमला। Pneumonia Spread in China: चीन में फैले निमोनिया पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है। सीएम ने कहा कि हमारे स्वास्थ्य मंत्री चीन में हैं और फैलते निमोनिया को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सावधानी बरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल यहां अभी ऐसी कोई स्थिति नहीं है, लेकिन फिर भी हमें सावधानी बरतने की जरूरत है।
कोविड के बाद चीन में फैला निमोनिया
दिसंबर में सख्त कोविड -19 प्रतिबंध हटाए जाने के बाद से चीन निमोनिया से जूझ रहा है। बीजिंग और लियाओनिंग प्रांत जैते उत्तरी क्षेत्रों के बच्चों में मामले विशेष रूप से नजर आ रहे हैं। अस्पतालों और स्कूलों में लगातार चेतावनी दी जा रही है।
सावधानी बरतने के दिए निर्देश
इस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सभी देशों को अलर्ट जारी किया है। इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी देश के सभी राज्यों को निगरानी बढ़ाने के दिशा-निर्देश दिए हैं। राज्य में सर्विलांस बढ़ाया जाए। हिमाचल में अभी तक इस तरह का कोई मामला नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर सभी जिलों को भी अस्पतालों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।