सीपीएस की पत्नी के टिपर व पोकलेन का चालान, 75 हजार जुर्माना वसूला
सीपीएस की पत्नी के टिपर व पोकलेन का चालान
अवैध खनन मामले में पुलिस ने मुख्य संसदीय सचिव (सीपीएस) रामकुमार की पत्नी के नाम पर दर्ज टिपर और पोकलेन का चालान किया है और 75 हजार रुपये जुर्माना वसूला है। जुर्माना वसूलने के बाद पुलिस ने दोनों वाहन छोड़ दिए। अब पुलिस जांच कर रही है कि अवैध खनन सरकारी जमीन पर हो रहा था या निजी। यदि जमीन सरकारी पाई गई तो एनजीटी के नियमों की अवहेलना करने का मामला दर्ज होगा। गौरतलब है कि रविवार को पोकलेन और टिपर मलपुर गांव के समीप अवैध खनन में इस्तेमाल करते पाए गए थे।इसके बाद पुलिस ने वाहन जब्त कर लिए। शनिवार शाम को मलपुर के लोगों ने सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध खनन को लेकर प्रदर्शन किया था और पुलिस को भी सूचना दी। यहां पर पहले चार टिपर काम कर रहे थे जब तक पुलिस आई तब तक एक टिपर व पोकलेन मौके पर मिली। पुलिस को देखकर टिपर और पोकलेन के चालक मौके से फरार हो गए। मलपुर गांव के कृष्ण कुमार ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर इसकी जांच की मांग की। पुलिस अधीक्षक बद्दी ने थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने टिपर और पोकलेन का चालान करके 75 हजार जुर्माना वसूला है। जमीन सरकारी है या निजी इसकी जांच चल रही है। एनजीटी के मानकों के आधार पर इसकी जांच होगी