सूबेदार कुलदीप चंद की अंतिम यात्रा: सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन

Subedar Kuldeep Chand Last rites: पंचतत्व में विलीन हुए सूबेदार कुलदीप चंद, सैन्य सम्मान के दी गई विदाई
हिंदी टीवी न्यूज़, गलोड़ (हमीरपुर)। Published by: Megha Jain Updated Sun, 13 Apr 2025
Subedar Kuldeep Chand Martyred: रविवार सुबह बलिदानी कुलदीप चंद की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव पहुंची। जहां लोगों ने तिरंगा यात्रा निकली और फूलों की बारिश करके कुलदीप चंद को अंतिम विदाई दी।
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बहादुरी के साथ लड़ते हुए बलिदानी हुए जिला हमीरपुर की गलोड़ तहसील के गांव कोहलवीं के सूबेदार कुलदीप चंद का रविवार को गांव के मोक्षधाम पर पूरे सैन्य एवं राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बलिदानी की पार्थिव देह को उनके बेटे आर्यन शर्मा ने मुखाग्नि दी। इससे पहले, रविवार सुबह शहीद कुलदीप चंद की पार्थिव देह जब सैन्य टुकड़ी के साथ सेना के वाहन से गांव कोहलवीं पहुंची तो बलिदानी के परिजनों के विलाप से सभी की आंखें नम हो गईं तथा पूरा गांव ‘कुलदीप चंद अमर रहे’ के नारों से गूंज उठा।