स्टार्क और हेजलवुड ने बरपाया कहर, दक्षिण अफ्रीका के ओपनर्स पवेलियन लौटे
SA vs AUS Live Score: स्टार्क और हेजलवुड ने बरपाया कहर, दक्षिण अफ्रीका के ओपनर्स पवेलियन लौटे
HIGHLIGHTS
- SA vs AUS: ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल
- SA vs AUS: पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा साउथ अफ्रीका का मुकाबला
- SA vs AUS: किस्मत बदलना चाहेगी साउथ अफ्रीका
South Africa vs Australia world cup Semi Final live score: वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका का सामना आज पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले इस मुकाबले साउथ अफ्रीका अपनी किस्मत बदलना चाहेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया अपना पूरा जोर लगाएगी।
South Africa vs Australia world cup Semi Final live score: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। लुंगी एनगिडी की जगह तबरेज शम्सी को शामिल किया गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। मार्कस स्टोइनिस और शॉन एबट की जगह ग्लेन मैक्सवेल व मिचेल स्टार्क को जगह दी गई है।
ऑस्ट्रेलिया अब तक छह बार विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है और पांच अवसरों पर जीता है। एकमात्र 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में वह इंग्लैंड से हारा था। दूसरी तरफ 1992 से 2023 तक दक्षिण अफ्रीका पांचवीं बार अंतिम चार में पहुंचा है।
दोनों टीमें विश्व कप के सेमीफाइनल में तीसरी बार भिड़ेंगी। वे पहली बार 1999 के विश्व कप में भिड़ी थीं। वह मैच टाई रहा था, लेकिन सुपर सिक्स चरण में बेहतर नेट रन रेट के कारण आस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच गया था।
वनडे विश्व कप में दोनों टीमें अब तक सात बार भिड़ी हैं और दोनों ने तीन-तीन जीत दर्ज की है जबकि एक मैच टाई रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 109 वनडे मैच हुए हैं, जिनमें दक्षिण अफ्रीका ने 55 जबकि आस्ट्रेलिया ने 50 जीते हैं। तीन मैच टाई व एक बेनतीजा रहा है।
SA vs AUS Playing 11
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 – क्विंटन डी कॉक, टेंबा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर डुसैन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जे, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 – ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।