हमीरपुर: 5 साल बाद कोहड़रा पंचायत को मिलेगा नया भवन

Hamirpur (Himachal) News: कोहड़रा पंचायत को पांच वर्ष बाद मिलेगा अपना भवन
हिंदी टीवी न्यूज़, हमीरपुर (हि. प्र.) Updated Fri, 04 Apr 2025
बिझड़ी(हमीरपुर)। विकास खंड बिझड़ी के अंतर्गत कोहड़रा पंचायत को पांच वर्ष बाद अपना भवन मिलेगा। पंचायत में निर्माणाधीन नए पंचायत घर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। उद्घाटन के बाद कार्यालय नए भवन में शिफ्ट होगा। जिससे कर्मचारियों और ग्रामीणों को कार्य करवाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वर्ष 2020 में क्याराबाग पंचायत से अलग होने के बाद अभी तक कोहड़रा पंचायत को अपना भवन नहीं मिल पाया था।
पिछले पांच वर्षों से पंचायत कार्यालय किराये के कमरे में चल रहा है। ग्रामीण लंबे समय से प्रदेश सरकार से पंचायत घर बनाने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों की मांग पर प्रदेश सरकार ने पंचायत को 45 लाख रुपये का बजट जारी किया। अब आधुनिक सुविधाओं से युक्त पंचायत घर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त पंचायत घर में कॉमन सर्विस सेंटर की भी सुविधा होगी। पंचायत कार्यालय में कार्य के साथ ग्रामीण सर्विस सेंटर में आधार सहित दस्तावेजों के अन्य कार्य आसानी से करवा सकेंगे। वहीं मिनी गैस एजेंसी की सुविधा मिलेगी। जिसमें पंचायत के लोग गैस बुक करवा सकेंगे।
नए पंचायत घर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। उद्घाटन के बाद कार्यालय नए पंचायत घर में शिफ्ट होगा। पंचायत घर के निर्माण कार्य पर 45 लाख रुपये का बजट खर्च किया गया है। पंचायत घर में लोगों को कॉमन सर्विस सेंटर व मिनी गैस एजेंसी की सुविधा मिलेगी।
-रविंद्र सिंह, प्रधान, कोहड़रा पंचायत