हरिद्वार: हरकी पैड़ी पर मनोज कुमार की अस्थियों का विसर्जन, परिवार के सदस्य उपस्थित

Haridwar: हरकी पैड़ी पर विसर्जित की गई अभिनेता मनोज कुमार की अस्थियां, दोनों बेटे सहित परिवार के सदस्य पहुंचे
हिंदी टीवी न्यूज़, हरिद्वार Published by: Megha Jain Updated Sat, 12 Apr 2025
अभिनेता मनोज कुमार की अस्थियां लेकर उनके दोनों बेटे सहित परिवार के सदस्य हरिद्वार पहुंचे। जहां हरकी पैड़ी पर उनकी अस्थियां विसर्जित की गई।
मशहूर फिल्म अभिनेता मनोज कुमार की अस्थियां शनिवार को हरकी पैड़ी पर गंगा में विसर्जित की गई। सुबह मनोज कुमार के दोनों पुत्र और परिवार के कई सदस्य अस्थियां लेकर हरकी पैड़ी पहुंचे।
जहां वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ उनके तीर्थ पुरोहित ने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर अस्थि का विसर्जन कराया। उनके पुत्र कुणाल ने कहा कि मां गंगा में अस्थि विसर्जन की है। और मां गंगा से उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की।