हल्द्वानी हादसा: मंडी के पास कार ने अज्ञात वाहन को मारी टक्कर, 2 की मौत

Haldwani Accident: मंडी के पास सड़क हादसा…कार ने अज्ञात वाहन को मारी जोरदार टक्कर, उड़े परखचे; दो की मौत
हिंदी टीवी न्यूज़, हल्द्वानी Published by: Megha Jain Updated Tue, 18 Feb 2025
हल्द्वानी के मंडी चौकी के पास मंगलवार देर रात एक कार की एक अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों को मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।
हल्द्वानी के मंडी चौकी के पास मंगलवार देर रात एक स्वीफ्ट कार (UK02A-9035) की एक अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद कुछ लोग स्वीफ्ट कार में ही फंसे रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो कार में तीन लोग फंसे है। पुलिस ने मौके पर फायर कर्मियों को बुलाकर कार को कटर के माध्यम से कटवाकर तीनों लोगों को बाहर निकाला। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घायल को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को दे दी गई है