हवाई फायर, बीफ खिलाकर जंगल में भेजा; डिपोर्ट युवक ने सुनाई दास्तान

हवाई फायर कर धमकाया: खाने को दिया बीफ, 2 दिन पैदल जंगल में चलाया; डिपोर्ट होकर घर पहुंचे युवक ने सुनाई दास्तान
हिंदी टीवी न्यूज़,बराड़ा (अंबाला) Published by: Megha Jain Updated Fri, 21 Feb 2025
गगनदीप ने बताया कि दिल्ली से स्टडी वीजा पर 12 अक्टूबर 2023 को इंग्लैंड के लिए रवाना हुआ। जहां वह लंदन में रोकी सिंह के डोंकर के पास रूका। यहां वह 1 साल 2 महीने रहा। इस दौरान 6 महीने उसे कमरे पर ही रखा और उसे बाहर नहीं निकलने दिया।
भूलकर भी डोंकी के जरिये विदेश ना जाएं युवा बल्कि अपने देश में रहकर काम करें और यदि विदेश जाना है तो कानूनी तरीके से जाएं। मैंने डोंकी का जान जोखिम में डालने वाला रास्ता देखा है। यह कहना है कि अमेरिका से अपने से डिपोर्ट होकर घर पहुंचे उगाला के गगनदीप का।
गगनदीप ने भावुक मन और नम आखों से अपने साथ बीती दास्तान सुनाई। उसने बताया कि रास्ते में डोंकरों ने उससे बुरा बर्ताव किया। उसे हवाई फायर कर धमकाने, खाने में बीफ देने, दो दिन पैदल जंगल में चलाने जैसी कई यातनाओं से गुजरना पड़ा। इसके बाद अमेरिका में कैंप में भी उनके साथ बुरा बर्ताव किया गया। गगनदीप ने बताया कि अप्रैल 2023 में करनाल निवासी रोकी सिंह से इंस्टाग्राम के जरिये बात हुई तो विदेश भेजने का काम करता है। रोकी सिंह ने उसे कहा कि वह उसे अमेरिका भेज देगा।