हिमाचल दिवस: रिज पर संस्कृति की धूम, मंत्री ने फहराया तिरंगा

हिमाचल दिवस: रिज पर संस्कृति के रंग, नाटी और लुड्डी के साथ गिद्दा भी डाला; पंचायतीराज मंत्री ने फहराया तिरंगा
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Wed, 16 Apr 2025
शिमला में जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रीय गान से हुई। इसके बाद अनिरुद्ध सिंह ने परेड का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में शिमला की नाटी, मंडी की उडी जाणा बसंतिये तेरा रुमाल और खाणा खाई लैणी एक थालिये गानों पर लुड्डी डाली।
ऐतिहासिक रिज मैदान पर मंगलवार को हिमाचल दिवस समारोह में प्रदेश के हर जिले की संस्कृति की झलक देखने को मिली। शिमला की नाटी, मंडी की उडी जाणा बसंतिये तेरा रुमाल और खाणा खाई लैणी एक थालिये गानों पर लुड्डी डाली। इसके अलावा पंजाबी गाना गागर बजदी और लारा-लारा हो गई पेशकर स्कूली छात्राओं ने खूब रंग जमाया। शीत मरुस्थल लाहौल-स्पीति का गरशोनदा नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहा।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने समारोह की अध्यक्षता की। शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने परेड की मार्च पास्ट सलामी भी ली। जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रीय गान से हुई। इसके बाद अनिरुद्ध सिंह ने परेड का निरीक्षण किया। परेड कमांडर एसआई जयदेव के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश पुलिस (पुरुष एवं महिला), गृह रक्षक टुकड़ी (पुरुष एवं महिला), यातायात पुलिस और पुलिस ब्रास बैंड तथा गृह रक्षक बैंड की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया। इसके बाद संभोता तिब्बतियन स्कूल छोटा शिमला के छात्रों ने जिला लाहौल-स्पीति का गरशोनदा नृत्य किया। शोघी की छात्राओं ने सोलन का गिद्दा, केंद्रीय विद्यालय जाखू हिल्स की छात्राओं ने पंजाबी गिद्धा, पोर्टमोर की छात्राओं ने मंडी का लोक नृत्य लुड्डी और जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग के छात्रों ने शिमला की नाटी पर एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दीं।