हिमाचल परीक्षा केंद्रों पर सीएम की सीधी नजर, शिमला से होगी मॉनिटरिंग

Himachal News: हिमाचल के सभी परीक्षा केंद्रों पर डैश बोर्ड से रहेगी सीएम की सीधी नजर, शिमला से होगी मॉनिटरिंग
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला। Published by: Megha Jain Updated Wed, 05 Mar 2025
हिमाचल प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं हो रही हैं। ऐसे में सीएम सुक्खू सीधी नजर नजर रख रहे हैं। मुख्यमंत्री के अलावा शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव और शिक्षा निदेशक भी डैश बोर्ड के माध्यम से परीक्षाओं पर नजर रख सकेंगे।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मंगलवार से शुरू हुई वार्षिक परीक्षाएं दे रहे परीक्षार्थियों पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू भी नजर नजर रख रहे हैं। सभी केंद्रों में डैश बोर्ड से मुख्यमंत्री सीधी नजर रहेगी। सभी निजी और सरकारी स्कूलों के परीक्षा केंद्र सीएम डैश बोर्ड पर लाइव कर दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों में कितने शिक्षकों की ड्यूटी लगी है। कहां-कहां परीक्षा के दौरान नकल हा रही है, इसकी शिमला से निगरानी की जाएगी। मुख्यमंत्री के अलावा शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव और शिक्षा निदेशक भी डैश बोर्ड के माध्यम से परीक्षाओं पर नजर रख सकेंगे।
पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस विभाग की ओर से विकसित 8 विभागों के 66 प्रमुख प्रदर्शन संकेतक (केपीआई) की प्रगति एवं प्रदर्शन की निगरानी के लिए सीएम डैश बोर्ड का शुभारंभ किया है। इसमें शिक्षा विभाग के 10 प्रमुख प्रदर्शन संकेतक शामिल किए गए हैं। इनमें मंगलवार से शुरू हुई बोर्ड परीक्षाओं पर नजर रखने का प्रावधान भी किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि दसवीं और बारहवीं कक्षा के दो लाख विद्यार्थियों की परीक्षाओं के लिए प्रदेश में करीब 2300 केंद्र बनाए गए हैं। सरकारी और निजी स्कूलों में परीक्षाओं की देखरेख के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कैमरे मुख्यमंत्री के डैश बोर्ड से जोड़े गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि परीक्षाओं में नकल ना हो, इसके लिए मुख्यमंत्री की ओर से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री व्यक्तिगत तौर पर भी डैश बोर्ड के माध्यम से नजर रख रहे हैं। सीएम डैश बोर्ड में सभी स्कूलों में रोजाना आने वाले शिक्षकों की हाजिरी का ब्योरा भी रहेगा। कौन-कौन शिक्षक छुट्टी पर हैं। किस कारण से शिक्षक ने छुट्टी ली है। कोई शिक्षक सरकारी काम से बाहर गया है तो क्यों गया है। यह सब जानकारियां भी डैश बोर्ड में रहेगी।